
मेदिनीनगर:-
जिले में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट बेहतर
प्रतिदिन सैकड़ों मरीज कोरोना को दे रहे मात
जिले में न बेड की कमी,न ऑक्सीजन की,लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं: उपायुक्त
जिले में कोरोना से निपटने को लेकर जिला प्रशासन की युद्ध स्तर पर तैयारी,बेहतर सर्विलांस,इसोलेशन के बेहतर प्रबंधन,अलग-अलग टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय तथा मरीजों को सही व समय पर इलाज होने के कारण पलामू में कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है।
यही वजह है कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट बेहतर हुआ है।
प्रतिदिन सैकड़ों मरीज कोरोना को दे रहे मात
जिले में कोरोना से ठीक हो रहे मरीज़ों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं।
दो मई को सर्वाधिक 228 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वहीं पिछले एक सप्ताह में कुल 1045 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं
जिसमें 68 मरीज़ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं।
जिले में कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है
जिले में लोगों के कोरोना जांच हेतु टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है।
जिले में प्रतिदिन हज़ार से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा रही है जिसमें आरटी पीसीआर,एंटीजन टेस्ट व ट्रूनेट जांच शामिल है।
यह जांच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।
एमएमसीएच के वरीय प्रभारी लगातार कर रहे अस्पतालों का निरीक्षण
कोरोना को नियंत्रित करने,व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर एमएमसीएच के वरीय प्रभारी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं।
जिले में न बेड की कमी,न ऑक्सीजन की,लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं: उपायुक्त
जिले में बेडों की संख्या के संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले में न बेड की कमी है और न ऑक्सीजन की सब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।जिले वासियों को अनावश्यक पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से ना निकलने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।
- VIA
- Admin

-
08 May, 2025 12
-
07 May, 2025 58
-
07 May, 2025 125
-
07 May, 2025 300
-
07 May, 2025 79
-
07 May, 2025 35
-
24 Jun, 2019 5620
-
26 Jun, 2019 5444
-
25 Nov, 2019 5314
-
22 Jun, 2019 5071
-
25 Jun, 2019 4704
-
23 Jun, 2019 4346
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
