ads
13 Mar, 2021
मालगाड़ी से टकराकर 100 मीटर तक घिसटती रही सवारी गाड़ी, बाल- बाल बचे यात्री
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्सन अंतर्गत हेहेगड़ा कुमण्डी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 236/ 28 के डाउन लाइन में मालगाड़ी की चपेट में एक सवारी गाड़ी आ गई, जिससे सवारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गुमला के टांगीनाथ से आ रही सवारी गाड़ी को मालगाड़ी ने काफी दूर तक घसीटा. इस घटना में सवारी गाड़ी में मौजूद लोगों को हल्की चोट लगी है.घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाडीह से आरपीएफ की टीम और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद तत्काल सवारी वाहन के मलबे को हटाया गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक को मरम्मत किया गया. ट्रैक मरम्मती के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है. आरपीएफ की टीम ने क्षतिग्रस्त सवारी वाहन को कब्जे ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के कारण लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक अप और डाउन लाइन में परिचालन बाधित रहा।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US