ads
01 Feb, 2021
तरहसी प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित प्रशिद्ध माता धनेश्वरी हॉस्पिटल के संचालक का मातृ शोक क्षेत्र में मातम।
admin Dhirendra Pathak

तरहसी(पलामू) : पलामू जिला तरहसी प्रखंड के सेवती गांव निवासी सह बेदानी मिडिल स्कूल चौक पर संचालित माता धनेश्वरी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरुण कुमार शर्मा के माता  101 वर्षीय धनेश्वरी कुंवर का निधन अपने पैतृक गांव सेवती में हो गई। उनका मृत्यु सोमवार के शाम में हुआ है। मंगलवार को स्थानीय श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार किया जाएगा। धनेश्वरी कुंवर अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन के बाद गांव में शोक की लहर है।



  • VIA
  • Dhirendra Pathak




ads

FOLLOW US