ads
30 Jan, 2021
श्री हरि सैनिटेशन एंड हार्डवेयर दुकान खुलने से तरहसी के आम जनता होगी लाभान्वित युवा नेता रुद्र शुक्ला
admin Dhirendra Pathak

तरहसी पलामू  : पलामू जिले के तरहसी प्रखण्ड के बेदानी मोड़ अन्तर्गत श्री हरि सेनिटेशन एंड हार्डवेयर दुकान का शुभारंभ युवा साथी अमित पाण्डेय जी के द्वारा किया गया।

उद्घाटनकर्ता इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला ने फीता काट दुकान का शुभाआरंभ किया

कांग्रेस नेता ने कहा कि बेदानी चौक मे हार्डवेयर दुकान खुलने से तरहसी प्रखण्ड के आम जनता को हाडवेयर की सामग्री के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही जिससे तरहसी प्रखण्ड विकास की वोर आगे बढ़ रहा है और इस दुकान के खुलने से यहाँ की  आम जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा एवं शहुलियत होगा  श्री हरी हार्डवेयर दुकान के मालिक अमित पाण्डेय जी का कहना है कि ग्रामीण जनता को सभी समान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे इसी तरह तरहसी विकास की ओर बढ़ता रहेगा ।

साथ मे वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश पाण्डेय श्री जनेश्वर पाण्डेय आई सी एल जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स पाण्डेय जी अलोक पाण्डेय इजराइल अंसारी जी युवा साथी बिसेश्वर मेहता जी छोटू पाण्डेय जी प्रबीन पाण्डेय जी दिलीप पाण्डेय जी किशोर पाण्डेय कुन्दन शुक्ला जी साथ ही  ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।।



  • VIA
  • Dhirendra Pathak




ads

FOLLOW US