18 Jul, 2019
पहाड़ी शिव मंदिर मे बजरंग दल ने किया बैठक
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : बजरंग दल ने आज गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदू समाज और उसके धर्म स्थलों पर सरेआम हमले हो रहे हैं और दूसरी तरफ मॉब लिंचिंग के नाम पर झूठी घटनाओं को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया जा रहा है. गौ रक्षकों, राम भक्तों और राष्ट्रवादियों को बदनाम करने का षडयंत्र हो रहा है. देश में हुई विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि चोरों, गो तस्करों, पेशेवर हमलावरों को बचाने के लिए योजनाबद्ध तरीकों से हिंदू आस्था के केंद्रों को निशाना बनाया जा रहा है. देश की कथित सेक्टिविलर बिरादरी विवादों को हवा दे रही है. हमलों पर अंकुश लगाकर हिंदू समाज और राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करने का आग्रह किया गया है. ज्ञापन दल में बजरंग दल के प्रखण्ड संयाेजक गौतम पांडेय उर्फ बाबा,  जिला से  पहुचे बीरेंद्र कुमार, और विवेक सिंह, विनोद कुमार पासवान समेत और लोगो ने हस्ताक्षर किए हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक  गौतम पांडेय, प्रेम कुमार,विजय ठाकुर,राहुल कुमार,मंजीत,बिनोद,रूपेश  आदि शामिल थे/



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US