ads
18 Jan, 2021
लवली गुप्ता बनी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
admin Praphul Giri

पलामू :- जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता को महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है ।17 जनवरी ,रविवार को प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने सूची जारी की, श्रीमती लवली गुप्ता के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर पलामू जिला व पाकी विधानसभा   मे खुशी की लहर है ।लवली गुप्ता पाकी से जिला परिषद की सदस्य है ।संगठन में उन्होंने कई वर्षों तक काम किया है ।प्रवक्ता नियुक्त होने पर श्रीमती लवली गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा कर जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी ।भाजपा संगठन सहित प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर जी को धन्यवाद दिया।लवली  गुप्ता ने बताया कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन के द्वारा मिली जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगी अपनी मेहनत से संगठन को और धारदार बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही महिलाओं  के हक अधिकार व उनके विकास के लिए काम करेंगे। प्रदेश के विकास के लिए वह अपनी उर्जा लगाएंगे उन्हें पद देकर पार्टी ने पलामू जिले के महिला कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US