ads
16 Jan, 2021
लैंडलाइन से कॉल करने के पैटर्न में बदलाव
admin Tannu Nagre

लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का तरीका शुक्रवार से बदल गया। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने 15 जनवरी से मोबाइल नंबर के अंकों में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी। नए नियम के तहत किसी भी लैंडलाइन से सेलफोन पर कॉल करने से पहले जीरो डायल करना अनिवार्य होगा।

अब डायल नंबर 10 की जगह 11 अंकों का हो गया है। अभी तक बिना फिक्स्ड लाइन से बिना जीरो लगाए कॉल की जाती है, लेकिन इस नए नियम के लागू होने के बाद जीरो लगाना जरूरी हो गया है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US