ads
13 Jan, 2021
विधिक सशक्तिकरण शिविर 30 को, पीडीजे ने की तैयारी की समीक्षा
admin Tannu Nagre

 मेदिनीनगर:-  जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई । इसमें 30 जनवरी को होने वाले विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर की तैयारी की समीक्षा की गई । विदित हो कि जिले के सभी प्रखंड में 30 जनवरी को विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाना है । इस मौके पर प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन का उद्देशय सरकार द्वारा मिलने वाले फायदा का लाभ कैसे आम जनमानस उठाए इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनता तक सारी जानकारियां मिलने से ही वे लाभ उठा पाएंगे ।इस कार्यक्रम के माध्यम से  सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि आवास योजना ,पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना ,भोजन, रहन सहन, बच्चों को मिलने वाले छात्रवृत्ति ,सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजा की भी जानकारी दी जाएगी साथ ही लोगों को लाभान्वित किया जाएगा ।उन्होंने जिले के उपायुक्त को कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करने की अपील की ।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एक और जहां लोगों में जागरूकता आएगा वही लोगों में सशक्तिकरण भी होगा । इस मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि विधिक सशक्तिकरण शिविर को बेहतर तरीके से सभी प्रखंडों में आयोजन किया जाएगा व अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपने-अपने प्रखंड में इसकी तैयारी करें ।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि विधिक  सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास है। इसके माध्यम से लोगों को कानून की जानकारियां के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रखंड में एक साथ दूसरी बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पैरा लीगल वालंटियर पैनल एडवोकेट को भी लगाया गया है ।ताकि कार्यक्रम सफल बनाया जा सके । उन्होंने बताया कि आठ तरह के स्कीम, प्रोजेक्ट के बारे में शिविर में मुख्य रूप से जानकारी देना है। उन्होंने उम्मीद जताया कि जिला प्रशासन भी इस कार्य में भरपूर मदद करेगा । विदित हो कि 17 जनवरी को झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसी मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे व उपायुक्त पलामू शशि रंजन से वार्ता करेंगे व कार्यक्रम के बारे में जानकारी देंगे।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US