ads
12 Jan, 2021
रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, गया जेल
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:- अरबाज अंसारी को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि रविवार की रात अरबाज अंसारी  सुनील विश्वकर्मा के घर चोरी करने घुसा था उसी दौरान आहट सुनकर घरवाले जग गए और अरबाज को दौड़ाकर पकड़ लिया उसके बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अरबाज को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसके पास से 2 जोड़ी चांदी का पायल और सोलह सौ रुपया नगद बरामद किया तत्पश्चात थाने लाकर कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा गया 



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US