ads
12 Jan, 2021
एमके डीएवी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- एमके डीएवी स्कूल के प्रांगण  में महान दार्शनिक और विश्व में भारत के अध्यात्म का डंका बजाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार उपाध्याय ने उनकी तस्वीर के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलित किया तथा उनके विचार एवं जीवन दोनों को हमारे लिये प्रेरणादायी बताया। मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी शिक्षक उपस्थित थे।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से नामांकन का कार्य चल रहा है।उन्होंने आगे बताया कि सरकार के सुरक्षा निर्देशों के आलोक में दसवीं तथा बारहवीं के पचास प्रतिशत छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों  के लिखित सहमति के आधार पर ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत बुलाया जा रहा है।दसवीं एवं बारहवीं की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएँ एक ही समय पर सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US