ads
09 Jan, 2021
फूड इंस्पेक्टर ने पड़वा मोड़ के कई दुकानों का किया निरीक्षण
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर :- सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक के निर्देशानुसार फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने पड़वा मोड़ के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला के बिक्री की जांच की।जांच के दौरान कई दुकानदार पान मसाला की खरीद बिक्री करते पाए गए।ऐसे सभी दुकानदारों का पान मसाला ऑन स्पॉट नष्ट कर दिया गया।

 पान गुटका खरीद बिक्री करने के आरोप में सभी दुकानदारों को दिया गया नोटिस 

फूड इंस्पेक्टर ने पड़वा मोड़ के अजित कुमार,रोहित कुमार,कपिल मेहता,दिवाकर पांडेय,शमशान हसन  को पान गुटखा बेचने के आरोप में नोटिस जारी किया करते हुए  प्रतिबंधित पान गुटखा न बेचने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने सिंह लाइन होटल,सूर्यवंशी लाइन होटल,रोशन फ़ास्ट फ़ूड,मेहता लाइन होटल,सहित कई अन्य ढाबों का भी निरीक्षण किया।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US