ads
29 Dec, 2020
134 वन पट्टा धारकों को दीया गया वन पट्टा अधिकार वही जेएसएलपीएस ने वितरित किए एक करोड़ 55 लाख के लोन.....
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:- झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सभी समस्याओं का ऑन स्पॉट सुलझाने की कोशिश की गई वही सभी तरह के पेंशन आवेदन योग्य लाभुकों को तुरंत स्वीकृत किए गए इसके अतिरिक्त सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रखंड स्तरीय वनवासियों को वन भूमि का पट्टा वितरण दिया गया इसमें से अधिकांश मोरवाई पंचायत के सैदूप गांव के निवासी थे उनके लंबे समय से वन पट्टा की मांग पूरी की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश पंचायत के मुखिया के द्वारा विभिन्न पंचायतों में किया गया इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के तहत बड़ी संख्या में जॉब कार्ड निर्गत किया गया.....

 

महिला स्वयं सहायता समूह के बीच जेएसएलपीएस के माध्यम से एक करोड़ 55 लाख रुपए लोन किया गया वितरित.... जिसमें झारखंड ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक इलाहाबाद बैंक ने  लोन देने का कार्य किया

 

प्रखण्ड परिसर में दीदी किचन का किया गया शुभारंभ

 

पशु चिकित्सक ने भी लगाया शिविर और वितरित की पशु संबंधित दवाइयां

 

वन पट्टा धारको को बीच वन पट्टा अधिकार का पट्टा किया गया वितरित 134 लोगों के बीच पट्टा किया गया वितरित जिसमे सैदूप 80,ततहा 12 ,जडगड 16 ,छिपादोहर 26

 

किसानों ने भी प्रदर्शनी को लेकर अपने घर से विभिन्न प्रकार की सब्जियां लेकर प्रदर्शित करने  प्रखंड कार्यालय पहुचे प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राकेश कुजूर के नेतृत्व मे लगाया गया स्टॉल

 

मेन रोड से प्रखंड कार्यालय तक लगाया गया स्ट्रीट लाइट जिसका किया गया शुभारंभ
 

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच लोगों को दवाइयां किया वितरित वही कोरोना संक्रमण को लेकर दिया सुझाव
 
महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के पौधे का किया गया प्रदर्शनी....
 

वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड प्रमुख सुशीला कुमारी, सीडीपीओ अनिता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुशरण समस्त पंचायत समिति सदस्य जेएसएलपीएस बीपीएम अभय कुमार, प्रधान सहायक मृत्युंजय सिंह, अंचल निरीक्षक शंभू राम समस्त कनीय अभियंता, समस्त पंचायत सेवक रोजगार सेवक, मनिका विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी झामुमो महिला नेत्री प्रखंड अध्यक्ष आरती कुमारी  नसीम अंसारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह उर्फ पिंटू समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US