ads
28 Dec, 2020
कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार देश को रख रही है  गिरवी :बिरजू राम
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह.:-बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले 15 सूत्री मांगों को लेकर    एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  भाकपा माले के कार्यकारी सचिव कमलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरना कार्यक्रम में शहीद हुए किसानों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए 2 मिनट का शोक प्रकट किया गया। इसके उपरांत धरना को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बिरजू राम ने कहा कि देश की मोदी सरकार आज कारपोरेट घरानों को पूरा देश गिरवी रखने के लिए तैयार है। इसके लिए साजिश के तहत देश के प्रतिष्ठानों को बेचने व गिरवी रखने का प्रयोग शुरू कर दिया गया है । देश की मोदी सरकार आज कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कृषि काला कानून लाया गया है । जिसके आज पूरे देश के किसानों  विरोध कर रहे हैं  लेकिन केंद्र सरकार  किसानों को मांगों को सुनने के बजाय  विपक्ष का आंदोलन बताकर इसे विफल करने की साजिश रच रही है । अरे नेता ने माले नेता ने इसे जनविरोधी बताते हुए अविलंब वापस लेने की मांग किया श्री राम ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की हेमंत सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है उनके द्वारा किए गए वादा अब तक पूरे नहीं किए गए हैं जिससे आम लोगों का विरोध  हेमंत सरकार के विरोध में व्याप्त है .धरना को संबोधित करते कमलेश  सिंह ने कहा कि सरकार की आज 1 वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए एक भी वादा नहीं निभाया गया है जिससे जनता में उनके प्रति विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। धरना को छात्र संगठन आइसा के रंजीत सिंह ,पलामू छात्र नेता शशिकांत कुमार रजक, महिला नेत्री मंजरी देवी, सुखलाल सिंह सुदामा राम लोरिक सिंह घनश्याम सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया ।वही कार्यक्रम में भाकपा माले के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे । मांग पत्र सौंपा: कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत एकप्रतिनिधिमंडल बिरजू राम के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी  को 15 सूत्री मांग पत्र दिया जिसमें तमाम खाली पदों को अविलंब भरने अनुबंध कर्मियों को नियमित करने समान काम समान वेतन लागू करने कारपोरेट घराने द्वारा जबरन लिखे भूमि को अविलंब वापस करने समेत अन्य मांगे शामिल है।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US