ads
27 Dec, 2020
नये प्रभारी के रूप में इन्द्रदेव राम ने पदभार सम्भाला
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा :- थाना मे नये प्रभारी के रूप में इन्द्रदेव राम ने रविवार को पदभार सम्भाला ।इससे पहले हरिहरगंज थाना में एस आई के पद पर कार्यरत थे । पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सतबरवा थानाक्षेत्र के लोगो को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है ।पुलिस का काम है अपराध मुक्त और भय मुक्त समाज का निर्माण करना । मौके पर एस आई विजय रवानी ,एस आई कर्मपाल नाग समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे 



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US