ads
17 Dec, 2020
अज्ञात वाहन के धक्के से एक किसान की मौत
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:-  थाना क्षेत्र के रजडेरवा गांव NH39 पर बीते रात बलदेव मेहता लगभग 45 वर्ष की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र मेहता ने बताया कि वह बुधवार की रात लगभग 7:00 बजे अपने खेत से काम कर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन धक्का मार कर भाग निकला जिससे वे सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे उसके तुरंत बाद सतबरवा की ओर से आ रही एक गाड़ी उन पर चढ़ाते हुए भाग निकला। घटना के बाद जूते ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सदर हॉस्पिटल ले आ गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो लड़का दो लड़की समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया। किसान होने के कारण आय का और कोई स्रोत नहीं है।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US