ads
21 Nov, 2020
सतबरवा में धूमधाम से मना छठ महापर्व
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : सतबरवा के रामघाट, लक्ष्मण घाट समेत प्रखंड के सभी पंचायतों में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सतबरवा के लक्ष्मण घाट में छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। डेकोरेशन लाइट बत्ती एवं सुपला पर जल रहे घी का दिया से पूरा छठ घाट जगमग आ उठा। लक्ष्मण घाट में पूरी व्यवस्था नवयुवक संघ के द्वारा की थी तथा संघ के सदस्यों द्वारा पूजा सामग्री का स्टॉल लगाकर पूजा सामग्री और अर्घ देने के लिए गाय का दूध का वितरण किया गया । वही रामघाट राष्ट्रीय जय जवान संघ के द्वारा घाट पर डेकोरेशन एवं लाइट बत्ती की व्यवस्था की गई थी।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US