ads
17 Nov, 2020
झारखंड में छठ घाट पर पूजा कर सकेंगे व्रती, सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में हुआ बदलाव
admin Praphul Giri

जनभावना के आगे सरकार छोटी नजर आती है... क्योंकिं इसे बनाती जनता है। ये साबित हो गया 24 घंटे में ही, जब जनभवना सरकार के निर्देश के खिलाफ भड़का। आखिरकार घाटों पर छठ पूजा मनाने को लेकर हेमंत सरकार की जारी गाइडलाइन में मंगलवार की शाम बदलाव कर खुद सीएम हेमंत सोरेन को घोषणा करना पड़ा। इसके तहत सरकार ने लोगों को घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम संख्या में उपस्थित होकर छठ पूजा करने की इजाजत दे ही दी। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के अलावे सेनेटाइजर एवं मास्क के उपयोग पर भी बल दिया है। मंगलवार की देर शाम आये अपडेट के मुताबिक, राज्य की हेमंत सरकार ने छठ घाटों पर पूजा करने पर लगी रोक के आदेश को वापस ले लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए लोग कम संख्या में छठ घाटों पर जाकर पूजा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर राज्य के लोगों से आग्रह किया है कि बेहतर यही होगा कि वे अधिक से अधिक संख्या में घरों में ही छठ करें। नदी, तालाबों के घाटों पर लोग कम संख्या में ही जायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दरअसल घाटों पर पूजा की पाबंदी के सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राज्य की राजनीति काफी गरमा गयी थी। सत्ता पक्ष पर विपक्ष चौतरफा हमला तेज कर पुनर्विचार करने का दबाव बना रहा था। वहीं आरोप-प्रत्यारोप से भरे बयान लगातार जारी रहा। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर एवं मास्क के साथ छठ पूजा करने की इजाजत देकर छठव्रतियों को काफी राहत दी है। वहीं सरकार की किरकिरी होने से भी बचाया है।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US