ads
16 Nov, 2020
झारखंड सरकार के द्वारा पाबंदी लगाना औरंगजेब के शासन की याद दिलाती है। निशांत
admin Atul Dhar Dubey

गढवा:- अखिल भारती विद्यार्थी परिसद के संयोजक निशांत चुतुर्वेदी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर झारखंड सरकार के द्वारा पाबंदी लगाना औरंगजेब के शासन की याद दिलाती है ।यह हिंदू आस्था के ऊपर कुठाराघात है। कुल चार दिवसीय तक चलने वाला यह महापर्व झारखंड ही नहीं पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दुओं की आस्था जुड़ी हुई हैं और अपने प्रदेश में इस महापर्व का अपना विशेष स्थान है। ये पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाती हैं। लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर सिर्फ और सिर्फ हिंदू धर्म के ऊपर ही नए नए दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं हम सरकार से पूछना चाहते है की क्या लॉकडाउन में चुनाव का प्रचार नहीं हुए।क्या चुनाव के दौरान जनसभाएं नहीं हुई और तो और सभा में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कोरोना वायरस का ख्याल रखा गया इसलिए मैं सरकार मांग करता हूं की पुनः इस पर विचार करके उचित गाइडलाइन के साथ नदी एवं घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महापर्व छठ का अर्घ्य देने के लिए पुनः अधिसूचना जारी किया जाए।।



  • VIA
  • Atul Dhar Dubey




ads

FOLLOW US