ads
15 Nov, 2020
जन सुविधा के लिए योगी मेडिकल एजेंसी का किया गया उद्घाटन
admin Praphul Giri

रामप्रकाश तिवारी ✍️✍️लेस्लीगंज हॉस्पिटल के सामने मेन रोड में योगी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया। आम लोगों के सुविधा के लिए मेडिकल स्टोर का उद्घाटन लक्ष्मी पूजा के अवसर पर वैदिक उच्चारण के साथ पूजा के बाद की गई । मेडिकल स्टोर खोले जाने से अब लोगो को दवा लेने के लिए कही भटकने की जरूरत नही पड़ेगी। मेडिकल स्टोर संचालक योगेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि नागरिको की सुविधा के लिए प्रखंड मुख्यालय में इस मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन किया गया। लोगो को कई दवा खरीदने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। सभी दवाइयां उचित दामो में उपलब्ध होंगी। मौके पर हीरालाल सिन्हा नगीना सिंह संजय सोनी मुन्ना सोनी बबलू कश्यप अजीत ठाकुर सुनील श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US