ads
02 Nov, 2020
वाईजेकेएसएफ द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की कमेटी का हुआ पुनर्गठन
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- युवा जागृति केंद्र की छात्र इकाई वाईजेकेएसएफ द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की कमेटी का पुनर्गठन युवा जागृति केंद्र के कार्यालय में सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें आकाश कुमार सिंह को अध्यक्ष, आनंद कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, निशांत कुमार को सह-सचिव, सुशील कुमार को संयुक्त सचिव एवं अनिकेत कुमार सिंह को  महाविद्यालय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को वाई जे के एस एफ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाया गया एवं शुभकामनाएं दी गई।  जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि वाइ जे के स्टूडेंटस फेडरेशन हमेशा से छात्र हित में काम करते रहा है और आगे भी करता रहेगा। जिला सचिव श्रवण सिंह ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के चुने जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी और मजबूती के साथ छात्र हित में काम करेंगे। मौके पर उपस्थित विकास यादव ने कहा कि संगठन की मान मर्यादा को बनाए रखते हुए आप सभी को काम करना है और उम्मीद करते हैं कि आप सभी सच्ची निष्ठा से काम करेंगे। इस बैठक में जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिला सचिव श्रवण सिंह, विकास यादव, अनिकेत मेहता, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक राज, अमन कुमार, अनुराग कुमार, विकास तिवारी, अविनाश कुमार दुबे, अक्षय कुमार, एवं आकाश कुमार  उपस्थित थे।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US