ads
27 Oct, 2020
ड्राई डे में बिक रहा था अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबोचा, छापेमारी कर चार पेटी शराब और दो पेटी बियर जब्त, एक हिरासत में
admin Ravi...

शहर के बीचोंबीच बाजार क्षेत्र में ड्राई डे के दिन बिक रहा था अंग्रेजी शराब। सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को गुड़पट्टी रोड से लुच्चू चाय दुकान में छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने चार पेटी शराब व दो पेटी बियर के साथ दुर्गा बाड़ी के पीछे रहने वाले शराब बिके्रता मुकेश खत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शराब बगल में स्थित लाईसेंसी दुकानदार विनय कुमार सिंह द्वारा बेचा गया था। जिसे शैलेंद्र उर्फ रिंकु श्रीवास्तव व मुकेश खत्री ने  मिलकर खरीदा था। दुर्गा पूजा में ड्राई डे के दौरान इन दोनों के द्वारा  अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी।  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही रिंकु भागने में सफल रहा। जबकि मुकेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं दुकान से भारी संख्या में बियर और शराब बरामद कर पुलिस थाने ले आयी।  इस मामले में एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि  प्राथमिकी दर्ज कर अन्य लोगों  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी अभियान में शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महाथा, टीओपी वन प्रभारी नबी अंसारी, जवान शैलेंद्र कुमार, संदेश पाल,चंद्रशेखर दूबे व राज कुमार प्रसाद आदि शामिल थे।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US