ads
21 Oct, 2020
दिए गए मांग पत्र का जायजा लेने पहुंचा YJKSF का प्रतिनिधिमंडल
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर :- YJK स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से  दिए गए मांग पत्र की स्थिति जानने के लिए मिला। 

परीक्षा नियंत्रक श्री सुरेंद्र पांडे ने बताया कि YJK स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा दिए गए मांग पत्र में कुछ बिंदुओं पर तत्काल एक्शन ले लिया गया है और ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। नए तिथि कि घोषणा दशहरा बाद की जाएगी। अन्य कुछ बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है। 

श्री सुरेन्द्र पांडे से जब पूछा गया कि पार्ट 2 की स्थिति स्पष्ट कि जाए की विद्यार्थीयों को परीक्षा देनी होगी या उन्हें भी प्रोमोट करने का प्रावधान है, तब उन्होंने बताया कि ओल्ड कोर्स पार्ट 2 के विद्यार्थियों की परीक्षा संभवत: नवंबर दिसंबर में ले ली जाएगी।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि साइट पर आ रही तकनीकी खराबी को नजर में रखते हुए जल्द से जल्द उसे दुरुस्त कराया जाएगा। स्टूडेंट फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि स्टूडेंट फेडरेशन छात्र हित के लिए सदैव तत्पर है छात्रों के साथ अन्याय फेडरेशन ना कभी सहा है ना सहेगा इस मौके पर मौजूद जिला सचिव श्रवण सिंह,अनिकेत मेहता, अमित यादव,अक्षय गुप्ता,अभिषेक राज, विकाश यादव,मोहित ,आनंद मौजूद थे।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US