ads
13 Oct, 2020
दिवंगत पारा शिक्षक को 51 हजार की आर्थिक मदद
admin Pappu Kumar Raj

मंगलवार को पारा शिक्षक संघ सतबरवा कमेटी द्वारा दिवंगत पारा शिक्षक संजय प्रसाद बोहिता निवासी को 51150 रुपे की आर्थिक मदद दी गई। इस दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे दर्जनों पारा शिक्षक ने एक स्वर में कहा की हम सब आपके साथ हैं आपको कभी भी हमारी जरूरत पड़े। मौके पर पारा शिक्षक संघ सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष लल्लन साहू विनोद चौधरी दरोगा यादव संजय यादव समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US