ads
13 Oct, 2020
जेटेट अभ्यर्थियों के मांग पर विचार करें सरकार:- किशोर
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर :- अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने कहा है कि जेटेट पास अभ्यर्थी मोरहाबादी में  8 अक्टूबर से अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी मांगों पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। हजारों जेटेट पास अभ्यर्थी  जिनकी नियुक्ति नहीं होने के कारण अपना भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। इस कारण से सभी अभ्यार्थी परेशान और चिंतित हैं। रोजगार का अभाव बहुत ज्यादा है। ऐसे पढ़े-लिखे  लड़के-लडकिया जिन्होंने जेटेट पास किया है, आखिर वे क्या करेंगे? निश्चित रूप से सरकार चुनाव में जो वादा किया था, उसको पूरा करना चाहिए और सभी जेटेट अभ्यर्थियों को मांग को स्वीकार करते हुए, शीघ्र अनशन समाप्त करना चाहिए। जो अभ्यर्थियों  अनशन पर बैठे हुए हैं, उनके स्वास्थ्य प्रतिदिन खराब हो रहा है और हालात गंभीर बन रहा है। इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री इसे गंभीरता से लेकर के इस को शीघ्र निदान करना चाहिए व अनशन को समाप्त भी कराना  चाहिए।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US