ads
12 Oct, 2020
बीडीओ ने किया पंचायत सेवक,रोजगार सेवक व जेई के साथ किया बैठक
admin Praphul Giri

अमरेश विश्वकर्मा , बंशीधर नगर:- प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा में सरकार द्वारा भेजी गई सोशल डिटेंसिग को लेकर जेई,मुखिया,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक के साथ बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें सरकार द्वारा भेजी गई गाइड लाइन को बताया गया। बीडीओ ने बताया कि कोई भी मूर्ति चार फीट से ऊंची नही होनी चाहिए।पूजा पंडाल में सात लोगो से अधिक लोग एक साथ पूजा नही कर सकेंगे। साथ ही पंडाल में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णतः पालन कराया जाना भी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने सभी रोजगार सेवको को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया। साथ ही वार्मिंग कंपोस्ट के कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेवक प्रत्येक बुधवार को पंचायत मुख्यालय पर बैठना सुनिश्चित करे।बैठक में बीपीओ रविशंकर सिंह , मनरेगा लेखापाल सुनील तिवारी, उमेश राम, जेई राजीव कुमार , मुखिया सोहन उरांव, इंद्रावती देवी ,उषा देवी , कामेश्वर यादव , पंचायत सेवक रामेश्वर राम, वीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह , जगदीश राम, रोजगार सेवक रीना कुमारी, गुलाब पासवान, प्रभात पांडे, राजेश कुमार, किशोर कुमार सहित सभी उपस्थित थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US