ads
10 Oct, 2020
अखिल भारतीय भुइयाँ समाज के अध्यक्ष बने ललन भुइयाँ
admin Admin

पांकी :- पांकी के राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में  प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से ललन भुइयाँ को भुइयाँ समाज का अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव संजय भुइयाँ को बनाया गया। अध्यक्ष बनने के बाद ललन भुइयाँ ने कहा कि वे अपनी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। हमारे समाज मे शिक्षा की भारी कमी है हम शिक्षा के प्रति समाज मे जागरूकता लाएंगे। समाज को नशाखोरी से दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना का निंदा किया तथा सरकार से मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने एवं दोषियों को फांसी की सजा का मांग किया। मौके पर जिला अध्यक्ष सिरिस्ता भुइयाँ, सचिव भरदुल भुइयाँ, शिवपाल भुइयाँ, रंजन भुइयाँ, संतोष भुइयाँ, सोमर भुइयाँ, उपेंद्र भुइयाँ, गणेश राम, जितेंद्र भुइयाँ, तकदीर भुइयाँ, सुरेंद्र भुइयाँ, जयराम भुइयाँ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US