ads
08 Oct, 2020
तरहसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाठक पगार ग्राम से प्रतिबंधित मांस तरहसी पुलिस की बरामद, मामला दर्ज कर दो व्यक्तियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
admin Dhirendra Pathak

वारंटी को पकड़ने गया पुलिस , तो घर से मिला प्रतिबंधित पशु का शव फोटो तरहसी: पलामू जिले का तरहसी व मनातू थाना पुलिस जब लाल वारंटी औरंजेब अंसारी के घर तरहसी के पाठक पगार उसे पकड़ने गई तो पुलिस औरंजेब अंसारी के घर के आंगन का दृश्य देखकर हैरान रह गया। मौके पर पुलिस ने औरंजेब अंसारी के घर के आंगन से प्रतिबंधित पशु का शव बरामद किया। पुलिस ने औरंजेब अंसारी और उनके पत्नी सोनिया खातून को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कांड संख्या 99/2020 के तहत मामला दर्ज कर औरंजेब और उनके पत्नी सोनिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी बाजुन हेंब्रम ने बताया कि औरंजेब अंसारी पर लाल वारंट था। औरंगजेब को पकड़ने तरहसी - मनातू थाना पुलिस उसके घर पाठक पगार गया था। जहां औरंजेब अंसारी के आंगन से प्रतिबंधित पशु का शव बरामद किया गया है। मौके से पुलिस ने औरंजेब और उनके पत्नी सोनिया खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तरहसी थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की धंधा करने वाले व्यक्ति को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पुलिस विशेष टीम बनाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।



  • VIA
  • Dhirendra Pathak




ads

FOLLOW US