ads
08 Oct, 2020
ट्रेनिंग कॉलेज के हॉस्टल से 16 पंखा चोरी
admin Pappu Kumar Raj

शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास से 15 सीलिंग फैन सहित एक टेबल फैन की चोरी अज्ञात अपराधियों ने छात्रावास का ताला तोड़कर कर लिया उक्त जानकारी वरीय व्याख्याता रामानंद सिन्हा ने दिया उन्होंने बताया कि शनिवार को महाविद्यालय में कार्यरत अनिल राम छात्रावास के तरफ टहलने गए थे उसी दौरान देखा कि एक दरवाजा खुला हुआ है अंदर घुस कर देखे जाने पर देखा कि 14 सीलिंग फैन जो लगा हुआ था गायब है एक सीलिंग फैन और एक टेबल फैन दूसरे कमरे से गायब था जबकि टेबल फैन अध्ययनरत विद्यार्थी का था श्री सिन्हा ने बताया कि चोरी का मामला हम लोग लिखित रूप में सतबरवा थाना में आवेदन देकर सतबरवा थाना प्रभारी को इससे अवगत कराएं वही व्याख्याता बलराम पाठक ने बताया कि छात्रावास परिसर में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है गांजा शराब बैठकर पीते रहते हैं कोई देखने वाला नहीं है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US