ads
08 Oct, 2020
पदाधिकारी के करोना निकलने पर 2 दिन बैंक बंद
admin Pappu Kumar Raj

भारतीय स्टेट बैंक सतबरवा के लेखापाल पदाधिकारी को कोविड-19 संक्रमित निकलने के बाद 2 दिनों के लिए एसबीआई सतबरवा शाखा को बंद कर दिया गया है और ब्रांच को सैनिटाइज किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सतबरवा ब्रांच के लेखापाल अपने सीनियर पदाधिकारी के साथ एक फंक्शन में शरीक होने रांची गए थे लौटने के बाद स्वास्थ्य केंद्र सतबरवा में अपना कोविड-19 जांच करवाएं जहां उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया उसके बाद से एसबीआई के सतबरवा शाखा को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया और बाहर गेट पर सूचना टांग दिया गया है कि लेखापाल पदाधिकारी को करो ना संक्रमित पाए जाने के कारण अगले 2 दिनों तक बैंक बंद रहेगा असुविधा के लिए खेद है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US