ads
06 Oct, 2020
ब्रेन हेमरेज से पारा टीचर की मौत
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा प्रखंड के बोहिता गांव निवासी पारा टीचर संजय प्रसाद लगभग 45 वर्ष पिता केश्वर साव की मौत रविवार को ब्रेन हेमरेज से हो गई उक्त जानकारी पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन साहू ने दिया उन्होंने कहां कि एक-एक करके पारा शिक्षकों की मौत हो रही है और सरकार पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है 23 सितंबर को भी सुशील कुमार सिंह हदहदवा टोला बोहिता निवासी की मौत इलाज के अभाव में हो गई थी इसलिए मैं सरकार से समान काम के बदले समान वेतन और पीड़ित परिवार को एक नौकरी और 10 लाख मुआवजा की मांग करता हूं क्योंकि पारा टीचर भी सुदूरवर्ती क्षेत्र जंगल पहाड़ में जाकर विद्या की अलख जगाने का काम करते हैं



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US