ads
24 Sep, 2020
मुखिया के गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
admin Tannu Nagre

पलामू:- पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखिया उमेश साव के घर छापामारी कर सैकड़ों पेटी देसी-अंग्रेजी शराब बरामद की है.पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ स्थित बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम में पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान भूसा में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां से शराब की एक बड़ी खेप को बिहार भेजा जाना है।स सूचना के आलोक में पुलिस ने छापामारी कर भूसे की ढेर में छिपाकर रखे गए देसी व अंग्रेजी शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की है। पुलिस के पहुंचने तक 6 पिकअप वाहन पर शराब की पेटियां लोड की जा चुकी थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अभी गोदाम में भारी संख्या में शराब रखा हुआ है। मौके पर हरिहरगंज थाना पुलिस की टीम जब्ती की कार्रवाई कर रही है। 



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US