ads
23 Sep, 2020
NPU पर ABVP का हल्ला बोल, वेबसाइट से रिजल्ट हटाने पर मचा है हंगामा...
admin Tannu Nagre

क्यों नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को फिसड्डी साबित करने में जुटे हैं कर्ताधर्ता... क्यों शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर नहीं होती है बड़ी कारवाई... क्यों अव्यवस्था को बढ़ाने वालों को नहीं दिखाया जाता है बाहर का रास्ता... क्यों एनपीयू के छात्रों को भविष्य के लिए डराता है लापरवाही... ? ये ऐसे सवाल हैं, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाए भी हैं और आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है। एबीभीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पाण्डेय, जिला संयोजक राजकिशोर सिंह, नगर मंत्री गोविंद मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यूजी पार्ट वन का परिणाम वेबसाइट से हटाए जाने पर दूसरी बड़ी गलती पर आक्रोश जताया है। उनकी माने तो अभी परसेंटेज का मामला सुधरा ही था कि दूसरी गलती परीक्षा विभाग द्वारा फिर से कर दिया गया। शाम को UG पार्ट-I का मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड किया गया जिसमें फेल छात्रों को भी पास दिखाया गया और जब ये बात कानों-कान फैल गई तब जाकर रात्रि के एक बजे वेबसाइट से इसे हटा लिया गया । वहीं सवाल उठाया कि विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग प्रयोग करने से कब बाज आएगा। तत्कालीन कुलपति एवं कुलसचिव के द्वारा त्रुटि रहित एजेंसी को काम देने का दावा भी  फिस्सडी साबित हुआ। साथ ही जवाब मांगा कि छात्रों के भविष्य और पैसों से कब तक खेल होगा ? जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने और N.C.C.F एजेंसी का एग्रीमेंट निरस्त करने की मांग की है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US