
पलामू :- पड़वा पुलिस ने चोरी की दो बाइक व अन्य चोरी के सामान के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पड़वा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा ने बताया कि हाल में हुई चोरी की घटना का उदभेदन के लिए पुलिसिया छानबीन की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को सूचना मिली की लोहड़ा स्थित पुराना ब्लॉक के पीछे कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैठ कर किसी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी श्री हांसदा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहां पर तीन अपराधी बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दो अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसमें गाड़ीखास के राजू कुमार मेहता उर्फ छोटू, लोहड़ा के विक्की उर्फ विकास पासवान के रूप में हुई .
गिरफ्तार अपराधियों ने भागने वाले के बारे में बताया कि वह लोहड़ा निवासी बबन पासवान था. उस स्थल से तीन मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. इसके कागजात मांगने पर एक मोटरसाइकिल का कागजात राजू मेहता उर्फ छोटू ने उपलब्ध कराया. जबकि दो मोटरसाइकिल का कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सके.
थाना प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर विवेक मिश्रा व मनीष मिश्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लोहड़ा मवि से चोरी हुई ढोलक, हारमोनियम, पंखा, वाद्ययंत्र जब्त किया गया. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही लोहड़ा पंचायत सचिवालय से चोरी गयी समान को भी बरामद कर लिया गया है.
थाना प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि इन अराधियों द्वारा और चोरी की घटना को अंजाम देने की उम्मीद जतायी जा रही है. जब्त दोनों मोटरसाइकिल किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया में दोनों मोटरसाइकिल भी चोरी की ही लग रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिरेन्द्र खाखा सहित कई पुलिस जावन शामिल थे.
- VIA
- Tannu Nagre

-
13 May, 2025 79
-
13 May, 2025 136
-
13 May, 2025 15
-
12 May, 2025 428
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5467
-
25 Nov, 2019 5335
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4727
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
