ads
23 Sep, 2020
चोरी के सामान के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
admin Tannu Nagre

पलामू :- पड़वा पुलिस ने चोरी की दो बाइक व अन्य चोरी के सामान के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पड़वा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा ने बताया कि हाल में हुई चोरी की घटना का उदभेदन के लिए पुलिसिया छानबीन की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को सूचना मिली की लोहड़ा स्थित पुराना ब्लॉक के पीछे कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैठ कर किसी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी श्री हांसदा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहां पर तीन अपराधी बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दो अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसमें गाड़ीखास के राजू कुमार मेहता उर्फ छोटू, लोहड़ा के विक्की उर्फ विकास पासवान के रूप में हुई .

गिरफ्तार अपराधियों ने भागने वाले के बारे में बताया कि वह लोहड़ा निवासी बबन पासवान था. उस स्थल से तीन मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. इसके कागजात मांगने पर एक मोटरसाइकिल का कागजात राजू मेहता उर्फ छोटू ने उपलब्ध कराया. जबकि दो मोटरसाइकिल का कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सके.

थाना प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर विवेक मिश्रा व मनीष मिश्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लोहड़ा मवि से चोरी हुई ढोलक, हारमोनियम, पंखा, वाद्ययंत्र जब्त किया गया. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही लोहड़ा पंचायत सचिवालय से चोरी गयी समान को भी बरामद कर लिया गया है.

थाना प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि इन अराधियों द्वारा और चोरी की घटना को अंजाम देने की उम्मीद जतायी जा रही है. जब्त दोनों मोटरसाइकिल किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया में दोनों मोटरसाइकिल भी चोरी की ही लग रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिरेन्द्र खाखा सहित कई पुलिस जावन शामिल थे.



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US