ads
21 Sep, 2020
दिन दहाड़े लूट से दहशत में व्यवसायी, आज से बंद रहेंगी जेवर दुकानें
admin Admin

मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर शहर थाना के नजदीक जैन मंदिर रोड स्थित मुरारी ज्वेलर्स में रविवार को दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से आम लोग व व्यवसायी दहशत में हैं। लूट की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जैन मंदिर रोड पहुंच गए। घटनास्थल पर घंटों भीड़ लगी रही। घटना के बाद प्रशासन के खिलाफ व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार से अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। इधर सूचना के बाद फौरन मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों घटना की पूरी जानकारी ली और अलग-अलग टीम बना अलग-अलग एंगल से मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस दुकानदार मुरारी प्रसाद से लिखित शिकायत लेने के लिए पुलिस उन्हें अपने साथ थाना ले गई। आसपास के लोगों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच नकाबपोश अपराधी आए थे। तीन लोग दुकान के भीतर घुस गए। दो अपराधी बाहर रेकी कर रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद एक मोटरसाइकिल पंचमुहान की ओर व दूसरी मोटरसाइकिल गणेश लाल अग्रवाल उच्च विद्यालय रोड की ओर चली गई। लूट की घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत है। सुरक्षा व्यवस्था लचर होने के कारण कारोबारी चितित हैं। पलामू जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष युगल किशोर शरण ने कहा कि थाना के नजदीक होने के बावजूद अपराधी दिन-दहाड़े घटना को अंजाम देकर चले गए। व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लूट की घटना का पर्दाफाश होना चाहिए। मामले का उदभेदन होने तक शहर की तमाम सोना-चांदी की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सोना-चांदी की दुकानों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।

सोना व चांदी की हुई है लूट

शहर के प्रतिष्ठित जेवर दुकान मुरारी ज्वेलर्स में लूट की घटना में नुकसान का आंकलन लोग अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं। कारण है कि मुरारी ज्वेलर्स थोक व्यवसायी हैं। एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के अनुसार अपराधियों ने दुकान से पांच किलो चांदी व 100 ग्राम सोना की लूट की है। हालांकि बाजार में चर्चा है कि 50 लाख से अधिक की लूट हुई है। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान पुलिस कर रही है।

शहर के मुख्य मार्गों को किया गया सील

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहर के बीच बाजार में लूट की घटना के तत्काल बाद शहर के तमाम मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया था। छह मुहान व अन्य चौक- चौराहों पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनतापूर्वक जांच की गई। हालांकि पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल सका है। अलग-अलग बिदुओं पर जांच चल रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US