ads
21 Sep, 2020
माँ शारदे संगीत प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर:- शहर के बिसफूटा चौक के शिवानी रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बगल में सोमवार को मां शारदे संगीत प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया । केंद्र का उदघाटन पलामू के प्रमंडलीय जनसंपर्क उपनिदेशक आनंद प्रियदर्शी ने किया। पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू जिला लोक कला संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष शिशिर शुक्ला थे। इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि पलामू के लोक कलाकारों में जबरदस्त प्रतिभा है, उन्हें मार्गदर्शन व समय पर प्रशिक्षण की जरूरत है । इस केंद्र के माध्यम से प्रतिभाओं को ससमय मार्गदर्शन मिल पायेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि इस तरह की प्रशिक्षण केंद्र की काफी जरूरत थी । युवा लोक कलाकार इसका लाभ उठा सकते है। केंद्र एक मुख्य प्रशिक्षक पलामू के मशहूर लोकगीत गायक रामबोला बम ने कहा की यहाँ भोजपुरी लोकगीत गाने वालो को उचित प्रशिक्षण के माध्यम से निखारा जाएगा। कार्यक्रम में लोकगीत सुपर स्टार अभिमन्यु सिंह क्रान्ति, शिवानी स्टूडियो के निदेशक मनोज कुमार मेहता, प्रेम गिरी, उमेश कुमार, गुड्डू दुबे, तुलसी राम, बचन राम, वचन राम, राज किशोर प्रजापति, नीलू प्रिया, पूजा कुमारी, नीरज मेहता, राहुल कुमार, रामपति राज, कवि सुनील भारती, कवि बादल आर रौशन, हरेंद्र कुमार, रामु कुमार, छोटू कुमार, उमेश उजाला, बिट्टू डीजे आदि मौजूद थे ।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US