ads
20 Sep, 2020
यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे - श्याम सुंदर
admin Pappu Kumar Raj

लाख कोशिशों के बावजूद यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए पी एल एम प्रमुख श्यामसुंदर मिस्त्री सत्यार्थी ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी सतबरवा के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है बल्कि ₹230 बोरा के जगह ₹500 प्रति बोरा दिया जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि तेज तरार लोगों को कोई दाम में यूरिया नहीं मिल पा रहा है ताकि कालाबाजारी कर रहा है लोगों की पोल न खुल जाए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर मार्केट में उचित मूल्य पर यूरिया खाद उपलब्ध कराएं अगर किसान को यूरिया नहीं मिल पाया तो खेत में खड़ा धान का फसल बर्बाद हो जाएगा और साथ ही साथ किसान भी तबाह हो जाएंगे



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US