ads
20 Sep, 2020
सरना धर्म कोड की मांग
admin Pappu Kumar Raj

आदि कुरुख सरना समाज सतबरवा के तत्वाधान में रविवार को सरना धर्म मानने वाले लोगों ने सरना धर्म कोड की मांग झारखंड सरकार से प्रखंड कार्यालय सतबरवा के पास NH39 के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से किया वही झारखंड चेरो जाति विकास परिषद प्रखंड सतबरवा ने भी इसका समर्थन किया है इस दौरान अंकेक्षक अजय उरांव ने बताया कि हम लोग मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से सरना धर्म कोड और जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड की मांग झारखंड सरकार से कर रहे हैं ताकि अपनी सभ्यता और संस्कृति बचाए रखें मानव श्रृंखला बनाकर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष खड़े से मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु देव उरांव सचिव सुरेंद्र उरांव कोषाध्यक्ष शिव शंकर राव सुनीता उरांव रजनी उरांव अनीता उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US