
पलामू : पलामू के कोयल-औरंगा के संगम स्थल बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी से लापता दो अन्य युवकों का शव घटना के 24 घंटे बाद बरामद किया गया. लापता होने के कुछ घंटे बाद ही एक युवक का शव बरामद किया गया था.
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह नहाने के दौरान संगम स्थल पर तीन युवक डूब गये थे. एक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया था. अन्य दो की तलाश की जा रही थी. दोनों की खोजबीन जारी थी. कई घंटे बीत जाने के बाद उनका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था. पुलिस और ग्रामीण कोयल नदी के निचले वाले इलाके में उनकी तलाश में जुटे थे.
24 घंटे बाद मिले दो युवकों का शव
डूबे युवकों की पहचान रेड़मा के रहने वाले नीरज कुमार (18वर्ष) एवं सोनू कुमार और मोनू कुमार उर्फ अभिनव के रूप में हुई है. इसमें नीरज का शव घटनास्थल से कुछ दूर आगे चियांकी के बखारी से बरामद किया गया. सभी एक ही परिवार के थे. घटना के बाद से युवकों के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है.
शव मिलने के बाद नदी में जुटी भीड़
इसी बीच मंगलवार को लापता दोनों युवकों का शव मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के तेलिया बांध इलाके से बरामद किया गया. हालांकि उन्हें खोजने के लिए बुधवार सुबह रांची से एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी.
मंगलवार को नहाने के दौरान डूबे थे तीन युवक
लातेहार और पलामू की सीमा पर स्थित केचकी संगम तट पर मेदिनीनगर के रेड़मा से सात युवक सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे घूमने गए थे. अचानक सभी नदी में नहाने उतर गए. इसी क्रम में संगम के पास सातों युवक डूबने लगे, लेकिन चार लड़के किसी तरह तैर कर निकल गए, जबकि तीन लड़के पानी की तेज धार में बह गए. उनकी खोजबीन तेज थी.
इस हादसे में चार लड़के बच गए हैं, उनमें आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, अंकित कुमार व अभिषेक कुमार हैं. ये सभी रेड़मा के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि रेड़मा से सातों युवक अलग-अलग स्कूटी पर सवार होकर केचकी पहुंचे थे. उनके कपड़े घटनास्थल पर पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर बरवाडीह के अंचलाधिकारी राकेश सहाय सहित, थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे थे.
- VIA
- Admin

-
19 May, 2025 96
-
17 May, 2025 388
-
16 May, 2025 368
-
16 May, 2025 166
-
14 May, 2025 5529
-
14 May, 2025 210
-
24 Jun, 2019 5656
-
14 May, 2025 5529
-
26 Jun, 2019 5484
-
25 Nov, 2019 5353
-
22 Jun, 2019 5113
-
25 Jun, 2019 4741
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND
