ads
07 Sep, 2020
बरवाडीह में आकाशीय बिजली से चौदह वर्षीय बालक की मौत
admin Tannu Nagre

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर सोमवार ढाई से तीन बजे के बीच गढ़वाटांड़ में पप्पू  कुमार सिंह (14 वर्ष ) की सोमवार को वज्रपात से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह लुहुर निवासी कृष्णा यादव का भैंस चरा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ  गया। वज्रपात से बच्चे  का पेट झुलस गया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक बालक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नदबेलवाहा गांव का रहने वाला था । कृष्णा यादव के परिजनों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले पप्पु को भैंस चराने के लिए उसके घर से लाया गया था। सोमवार को दिन के 11 बजे वह भैंस लेकर गढ़वाटांड़ जाकर खेत मे चरा रहा था। शव को उसके घर नदबेलवाह ले जाया गया।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US