ads
05 Sep, 2020
मलय डैम पर हुई नागपुरी एल्बम की सूटिंग
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा प्रखंड के मुरमा स्थित मलय डैम इन दिनों काफी चर्चा में है कई वर्षों बाद इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण डैम में पानी लबालब भरा हुआ है और ओवरफ्लो हो रहा है यही कारण है की मलय डैम पर रोज काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं अखबार और न्यूज़ चैनल खबर चलने के बाद यह पलामू ही नहीं झारखंड के बाहर भी मशहूर हो गया है इन दिनों रांची से नागपुरी एल्बम बनाने के लिए प्रोड्यूसर और एक्टर सतबरवा के मलय डैम पर पहुंचे हुए हैं नागपुरी गाने की शूटिंग करने के लिए मलय डैम और औरंगा नदी का सीन लिया गया है यह सतबरवा के लिए काफी गर्व की बात है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US