ads
04 Sep, 2020
महिला के खाते से साइबर आपराधियो ने 1 लाख 67 हजार रुपये किया गायब
admin Amaresh Kumar Vishwakarma

श्री बंशीधर नगर :- भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी मुखराजो देवी का साईबर क्राईम के जरिये बिना उनके जानकारी के फर्जी तरीके से एक लाख सरसठ हजार आठ सौ रु फर्जी निकाशी का मामला प्रकाश में आया है।इस घटना को लेकर महिला के द्वारा भवनाथपुर थाना व स्टेट बैक टाउनशिप शाखा प्रबंधक से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की गई है।आवेदन में मुखराजो देवी ने कहा है कि मेरा खाता स्टेट बेक टौंशिप शाखा से खाता न. 32552642997 से मेरे बिना जानकारी के 24 सितम्बर 2019 से 4 अगस्त 2020 तक 14 ट्रांजेक्शन किया गया है। जिसमें एस कुमार, सुजीत कुमार व कृष्णा के नाम पर कुल राशि एक लाख सरसठ हजार आठ सौ है। जब मुझे पैसे की जरूरत थी, बैक में पैसा निकालने के पूर्व बैक स्टेटमेन्ट निकाली तो मुझे इस धोखा धड़ी की जानकारी मिली। पुलिस के द्वारा इस घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।



  • VIA
  • Amaresh Kumar Vishwakarma




ads

FOLLOW US