ads
04 Sep, 2020
नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर दिया आवेदन
admin Amaresh Kumar Vishwakarma

बंशीधर नगर:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने श्री बंशीधर नगर पंचायत के अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।श्री अकेला ने नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को मच्छरों व बीमारियों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराने,जिन घरों में शौचालय नही है,शौचालय निर्माण के लिए अनुदान राशि दिलाने,वार्ड 12 के गलियो में सड़क पर जल जमाव होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है।वहाँ पानी निकासी की व्यवस्था कराने तथा गड्ढे में मोरम बिछाने,राजा पहाड़ी जाने के मार्ग में पूर्णानगर ,चेचरिया में जर्जर पुलिया का नवनिर्माण कराने, विभिन्न गलियो में जाम नालियों की सफाई कराने तथा राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालो को जुलाई में राशन मिलने के बाद राशन मिलना बंद है,इसकी जांच कराने की मांग किया है।



  • VIA
  • Amaresh Kumar Vishwakarma




ads

FOLLOW US