
5 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में भूख हड़ताल किया जाएगा -- ऋषिकांत तिवारी एनसी डी एल एड प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के 15 महीनों से बन्द मानदेय का भुगतान का मांग को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पलामू जिला अध्यक्ष सह संयोजक ऋषिकांत तिवारी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पारा शिक्षकों ने एनसी डी एल एड पारा शिक्षकों को 15 महीनों से मानदेय नही मिलने के कारण कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में आर्थिक तंगहाली अत्यंत दयनीय होने, एवं मानसिक तनाव की परेशानी से अवगत कराते हुए 5 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में भूख हड़ताल करने की बात कही गई । इसके बाद पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव से मुलाकात कर एन सी डी एल एड पारा शिक्षकों को 15 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने एवं पारा शिक्षकों को हो रहे आर्थिक मानसिक परेशानियों का सामना किए जाने एवं परिजनों के समक्ष जीविकोपार्जन की विकट समस्या उत्पन्न होने की जानकारी दिया गया। वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करके बन्द मानदेय की समस्या का समाधान करने एवं मानदेय भुगतान कराने हेतु पहल करने की बात कही । मालूम हो कि एन सी पारा शिक्षकों द्वारा 14 अगस्त को पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा जल्द मानदेय भुगतान कराने हेतु पहल करने की बात पर 15 अगस्त को इच्छा मृत्यु का कार्यक्रम स्थगित किया गया था , लेकिन पंद्रह दिनों बाद भी सरकार के तरफ से मानदेय भुगतान हेतु किसी भी तरह का पहल नहीं किए जाने के कारण 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सभी जिलों में भूख हड़ताल करने की घोषणा किया गया है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव से मुलाकात करने वालों में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पलामू जिलाध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी , प्रमोद पाठक , जितेंद्र सिंह शामिल थे ।
- VIA
- Praphul Giri

-
22 Apr, 2025 27
-
21 Apr, 2025 396
-
21 Apr, 2025 293
-
21 Apr, 2025 28
-
21 Apr, 2025 497
-
21 Apr, 2025 70
-
24 Jun, 2019 5554
-
26 Jun, 2019 5380
-
25 Nov, 2019 5254
-
22 Jun, 2019 4995
-
25 Jun, 2019 4645
-
23 Jun, 2019 4280
FEATURED VIDEO

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

LATEHAR

JHARKHAND

PALAMU
