ads
31 Aug, 2020
सिरकटी लाश मिलने से सनसनी
admin Praphul Giri

गिरिडीह :- धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत पदनाटांड़ गांव स्थित एक बड़े खाली मैदान में सिर कटे शव मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी गई है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम, थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US