ads
31 Aug, 2020
दिव्यांगों को आर्थिक के साथ अंगवस्त्र देकर सहायता प्रदान की।
admin Shashi Tiwari

बिश्रामपुर:- बिश्रामपुर नगर परिसद के वरिष्ट समाजसेवी सह भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुंशी प्रसाद गुप्ता ने रेहला के दबगर मुहल्ला में रह रहे दो दिव्यांग विनोद पासवान और सुनंदा देवी को अपने आवास  पर बुलाकर अंग वस्त्र दिया साथ ही सब्जी का रोजगार करने आर्थिक सहायता भी किया। मुंशी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिश्रामपुर नगर परिसद में कोई भी असहाय और जरूरत मन्द को भरपूर सहयोग मिलेगा । कोई भी बिश्रामपुर नगर परिसद में असहाय हो दुखी हो हमसे आकर मिले और अपनी समस्या को बताए मैं जरूर उनकी समाधान निकालने का कोशिश  करूँगा।नगर परिसद में गरीबो की सेवा करना करने के लिए जनता एक बार मुझे मौका देती है तो मैं पूरे बिश्रामपुर नगर परिसद में विकाश की गंगा बहा दूंगा।



  • VIA
  • Shashi Tiwari




ads

FOLLOW US