ads
10 Jun, 2020
SD क्लब संस्था के लोगो ने दुसरे व तीसरे चरण मे 200 जरूरत मंद लोगो के बीच सुखा राशन किया वितरण
admin Admin

नावा बाजार : नावा बाजार SD क्लब कंडा के तत्वावधान में दुसरे व तीसरे चरण मे 200 जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा राशन कंडा पंचायत क्षेत्र के बनौधा, सिंजो, कोरटा, कंडा गांव मे डोर टू डोर घर जा कर वितरण किया गया । उक्त मौके पर संस्था के मुख्य सहयोगी प्रतिमा सिंग ने कहा कि मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर जो प्रतिदिन मजदूरी कर परिवार को भरण पोषण करते थे । आज लाँकडाउन मे मजदूरो के परिवार चलना मुश्किल हो गया है । उन सभी मजदूरो को संस्था के लोगो ने खयाल रखते हुए र्निणय लिया । और दुसरे व तीसरे चरण में 200 गरीब परिवार को घर घर जा कर सुखा राशन समाग्री उपलब्ध करया । वही पहले चरण में भी 100 जरूरत मंद लोग के बीच वितरण किया था । और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । ताकि क्षेत्र मे कोइ भी मजदूरो भुखा न रहे । संस्था के मुख्य सहयोगी सिध्या पति राम,निरज सिंह, मुकेश आर्मी, अमित आर्मी, विक्की BSF,ब्रजेश कुमार ने बढचढकर भूमिका निभा रही है और आगे भी हर समाजिक कार्य में संस्था के लोग भागीदारी निभाने की संकल्प लिया है।

मौके पर सदस्य पप्पू गुप्ता, शक्ति विश्व०,आशीष सिंह, राजेश शर्मा, अनिल यादव,राजन गुप्ता, रजनीश विश्वकर्मा,सोनू गुप्ता,सावन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US