ads
24 May, 2020
नेशनल हमदर्द सोसाइटी के द्वारा लगातार गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों को सेवा किया
admin Admin

श्री बंशीधर नगर : पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन फ़ॉर चल रहा है। नेशनल हमदर्द सोसाइटी के द्वारा लगातार गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों को सेवा किया जा रहे हैं।  शुक्रवार को नेशनल हमदर्द सोसाइटी के द्वारा गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ईद का उपहार का वितरण किया गया। सोसायटी के सदस्यों के द्वारा विशुनपुर चेचरिया, उतरी बेलवाखाड़ पूर्णानगर सहित कई गांव घूमकर लोगों को घर घर जाकर ईद का उपहार में चावल, चीनी, सेवई, दूध, रिफाइन, गड़ी, छुहाडा का वितरण किया गया। मौके पर तस्लीम खान ने कहा कि नेशनल हम दर्द सोसाइटी के द्वारा गरीब असहाय लोगों को लगातार सेवा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जैसे हम सभी अपने परिवार के साथ अच्छा अच्छा भोजन करते हैं वैसे ही गरीब असहाय लोग भी करें यही उद्देश्य से हम लोग लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब असहाय लोगों के बीच राशन दे रही है अगर जिन गरीब लोगों का राशन कार्ड नहीं है उन्हें सरकार के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है वैसे लोगों को हमदर्द सोसायटी के सदस्यों से संपर्क करें उन लोगों को राशन उपलब्ध सोसायटी के सदस्यों द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने इस्लाम धर्म के लोगों से अपील किया है कि ईद के नमाज अपने-अपने घरों में अदा करें और कोरोना  महामारी से निजात के लिए दुआ करें। इस मौके पर सीनियर महमूद आलम, वार्ड पार्षद शकील अहमद,हैदर खान,तौहीद खान,सुहैल आलम, फैयाज खान,ऑरेंजेब खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US