ads
30 Apr, 2020
पलामू में धान लदा ट्रक 50 फीट गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर व खलासी घायल
admin Admin

पलामू : पलामू जिला अंतर्गत पांकी प्रखंड के पांकी-बाललूमाथ पथ के कारीमाटी घाटी में धान लदा ट्रक CG 04 एचएक्स 8463 अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें ट्रक ड्राइवर निरंजन राम व खलासी जीतन राम गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले की सूचना पर पांकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर व खलासी को बाहर निकालकर पांकी सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेदिनीनगर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। ट्रक अभी तक खाई से बाहर नहीं निकाला जा सका है। ड्राइवर निरंजन राम के अनुसार पांकी के लोहरसी से धान लेकर रांची जा रहे थे। कारीमाटी घाटी में अचानक तीखे मोड़ में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US