ads
02 Jul, 2019
पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल , पुराने नीम के पेड़ में पड़ी दरार बड़ी दुर्घटना की आशंका
admin Admin

पलामू : प्रखंड के माड़न पंचायत के देवी मंडप के समीप वर्षों पुराने नीम के पेड़ के अचानक टूट कर गिरने से डाल्टनगंज निवासी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद मुख्तार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि नीम का पेड़ काफी पुराना है. रविवार की दोपहर नीम के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. जिससे असगर शाह का दामाद मोहम्मद आरिफ उसकी चपेट में आ गया व उसे गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स भेजा गया. घटना के बाद सोमवार को पुराने नीम के पेड़ का एक हिस्सा देवी मंडप के पास गिर गया लेकिन इससे कोई जान माल की क्षति नहीं हुई लेकिन नीम के पेड़ में दरार पड़े होने के कारण आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वहीं पेड़ से सटे घर के लोग घर छोड़कर बाहर रह रहे हैं. पंचायत के मुखिया साजिदा खातून व दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समस्या के समाधान हेतु मांग की है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US