ads
25 Apr, 2020
पलामू की शान डेडिकेटेड एकेडमी का एक और धमाल
admin Admin

पलामू : डेडिकेशन बेस्ट एजुकेशन देने का माद्दा रखने वाला पलामू मुख्यालय का सबसे दमदार, शानदार, जानदार संस्थान डेडिकेटेड एकडमी में हर साल छात्र हरेक क्षेत्र में यूं ही वजनदार दिखलाई नहीं पड़ते हैं। अपने पराक्रम के बदौलत धमाल भी मचाते हैं और कैरियर में धमाकेदार इंट्री भी करते हैं। ये देन है डेडिकेशन बेस्ट एजुकेशन की। जो सेवा, समर्पण, संकल्प है डेडिकेटेड निदेशक विनय कुमार मेहता के अंदर। जिसकी बानगी 24 अप्रैल से ही दिखने लगी मेदिनीनगर के सुदना अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड में स्थित डेडिकेटेड एकडमी में। जहाँ लाइव क्लासेज का शुभारंभ कर दिया गया है वो भी मुफ्त में, यानि आप देश के किसी भी कोने में फंसे हों लेकिन आपको सिलेबस के अलावे प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी डेडिकेटेड का ऑनलाइन क्लास उपयोगी साबित होगा। बस आपके अंदर पढ़ने में दिलचस्पी के साथ एंड्रॉयड मोबाइल होनी चाहिए। फिर क्या है आप एक व्हाट्सएप नंबर 
8294999090 पर अपने नाम-पता-डिटेल के साथ मैसेज करें, और एक लिंक पाकर जुड़ जाएं डेडिकेटेड ऑनलाइन लाइव क्लास से। चाहे IIT - MEDICAL की तैयारी कर रहे हों या 11वीं - 12 वीं की। चिंता की बात छोड़ मोबाइल चलाना है और लॉकडाउन का पालन करने के साथ कोरोना से भी बचना है और बिना शुल्क का पढ़ाई भी जारी करना है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US